कहते हैं जिन लोगों पर कभी लोग हंसा करते हैं, वही एक दिन दुनिया को सलाम करने पर मजबूर कर देते हैं। फैशन इंडस्ट्री में एक नाम ऐसा ही है, जिनके बचपन की कहानी कुछ ऐसी है।मनीष मल्होत्रा एक ऐसा नाम है, जिनका नाम शायद ही किसी ने न सुना हो।फैशन इंडस्ट्री में दिलचस्पी रखने वाले लोग जानते हैं कि मनीष फैशन की दुनिया का कितना बड़ा नाम है।ऐसे में जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें-
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में मनीष ने अपनी जिंदगी के कुछ अनछुए पहलुओं के बारे में बताया था, कि वह जो भी करना चाहते थे, उसे बचपन से ही उनकी मां का पूरा सपॉर्ट मिला। पढ़ाई के मामले में वह इतने अच्छे नहीं थे क्योंकि उन्हें पढ़ना काफी बोरिंग काम लगता था। इस वजह से कई बार उन्हें कम भी आंका जाता था। बॉलिवुड के लिए अपने प्यार को जाहिर करते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें फिल्में देखने इतना शौक था कि वह हर नई रिलीज हुई मूवी को देखने जरूर जाते थे।बहुत कम लोग जानते हैं कि मनीष ने फैशन इंडस्ट्री में आने से पहले विदेश से पढ़ाई नहीं, बल्कि उन्होंने एक बुटीक में 500 रुपए महीना सैलेरी पर काम किया था।सबसे खास बात यह थी कि उन्हें अपनी इस कम सैलरी से कोई शिकायत नहीं थी, क्योंकि वह विदेश पढ़ने नहीं जा सकते थे, ऐसे में यह बुटीक उनके लिए सीखने का सबसे बड़ा माध्यम था।