Fashion कुछ सालों पहले तक जहां क्लीन शेव लुक चलन में था। वहीं अब पुरूष दाढ़ी रखना पसंद कर रहे हैं। ऐसे में अधिक स्मार्ट व हैंडसम लगते हैं। लेकिन बढ़ी हुई दाढ़ी का सही तरह से ख्याल रखना बेहद जरूरी है, अन्यथा इससे आपको वह लुक नहीं मिलता, जो वास्तव में मिलना चाहिए। दाढ़ी बढ़ाना कोई मुश्किल कार्य नहीं है, लेकिन अधिकतर पुरूषों को उसका सही तरह से ख्याल रखना नहीं आता, जिसके कारण उन्हें दाढ़ी में खुजली होती है। साथ ही उसे अच्छी शेप नहीं मिलती, जिससे आपका लुक भी बिगड़ जाता है। जिस तरह आप अपनी स्किन और बालों का ख्याल रखने के लिए बॉडी वॉश और शैम्पू का इस्तेमाल करते हैं। ठीक उसी तरह दाढ़ी का ख्याल रखने के लिए भी उसे शैम्पू करने की जरूरत होती है। आजकल मार्केट में अलग से बिर्यड शैम्पू आते हैं, आप उसकी मदद से दाढ़ी को शैम्पू करें। दाढ़ी को नरम और चमकदार बनाए रखने के लिए उसकी कंडीशनिंग करना काफी जरूरी है। इसके लिए आप बिर्यड ऑयल का इस्तेमाल करें। बिर्यड ऑयल दाढ़ी के नीचे की त्वचा को मॉइश्चराइज करता है। साथ ही खुजली, व दाढ़ी के गुच्छे बनने से रोकता है।कई बार खाना खाते−पीते समय, पसीने व छींकते समय कई बैक्टीरिया दाढ़ी में लग जाते हैं, इसलिए उस इंफेक्शन को दूर करना भी जरूरी है। इसके लिए सिर्फ दाढ़ी को धोना ही काफी नहीं है, बल्कि आप एंटीबैक्टीरियल बिर्यड बाम अपनी दाढ़ी पर लगाएं। यह आपकी दाढ़ी को नरम भी बनाएगा और इसके साथ−साथ छोटे−छोटे बैक्टीरिया को भी खत्म करेगा।