कौन कहता है कि साड़ी सिर्फ ट्रेडिशनल लुक देती है? या साड़ी में आप आउटडेटेड नजर आती हैं? अगर आपके मन में भी कुछ ऐसे ही ख्याल आते हैं, तो इसे मन से निकाल दें, क्योंकि साड़ी आपको एथनिक ही नहीं बल्कि ‘स्टाइलिश नारी’ वाला लुक भी देती हैं। ऐसे में बस आपको जरुरत है साड़ी के साथ मैच करती हुई ज्वैलरी और फुटवियर टीमअप करने की। आइए, जानते हैं कैसे पा सकते हैं साड़ी में स्टाइलिश लुक- गांवों में कई महिलाएं शर्ट के सीधे पल्लू की साड़ी पहनती है। बस समझ लीजिए कि यही स्टाइल फैशन इंडस्ट्री ने भी अडॉप्ट कर लिया है। हाल ही में नेहा धूपिया से ने साड़ी के साथ शर्ट को कैरी करके फ्यूजन लुक क्रिएट किया था। आप चाहें तो अपनी साड़ी से मैच करता जैकेट ब्लाउज के ऊपर पहन सकती हैं। यह एक नया स्टाइल है, जो आजकल का ट्रेंडिंग फैशन है।