केप एक ऐसा आउटफिट है, जो इंडियन से लेकर वेस्टर्न वियर को काफी टेंडी बना देता है। इतना ही नहीं, अगर आप एक सिंपल और केजुअल आउटफिट को एक स्टाइलिश टच देना चाहती हैं तो आउटफिट के साथ केप कैरी करना अच्छा आईडिया हो सकता है। कुछ समय पहले तक जहां सिर्फ जींस टॉप के उपर ही लड़कियां केप पहनती थीं, वहीं इन दिनों साड़ी से लेकर गाउन के साथ कैप को कैरी किया जाता है। अगर आप भी अपने आउटफिट में एक स्टाइलिश लुक कैरी करना चाहती हैं तो केप को अपने वार्डरोब का हिस्सा बना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं डिफरेंट स्टाइल के केप्स के बारे में
कोल्ड शोल्डर केप
इस तरह के केप को शोल्डर से केप लुक दिया जाता है। आजकल मार्केट में कोल्ड शोल्डर केप स्टाइल टॉप भी मिलते हैं। इन केप्स की खासियत यह होती है कि आप इन्हें जींस या स्कर्ट के उपर पहनकर एक ब्यूटीफुल लुक पा सकती हैं।
शीयर फिटिंग केप
इस तरह के केप को शीयर या टांसपेरेंट फैब्रिक की मदद से तैयार किया जाता है। अगर आप कहीं बाहर पार्टी में जा रही हैं और अपने गाउन या साड़ी को एक डिफरेंट टच देना चाहती हैं तो इस शीयर फिटिंग केप को आसानी से पहन सकती हैं।
पोंचो केप्स
इस तरह के केप का लुक थोड़ा अलग होता है, लेकिन यह देखने में काफी स्टाइलिश लगते हैं। अगर आप अपने केजुअल वियर को थोड़ा खास बनाना चाहती हैं तो पोंचो केप्स पहनना अच्छा आईडिया होगा। आप पोंचो केप्स को जींस के साथ आसानी से टीमअप कर सकती हैं।
फॉक्स फर केप्स
इस तरह के केप्स खासतौर से पार्टी में और ठंड के मौसम में पहनना अच्छा माना जाता है। यह केप्स फर फैब्रिक की मदद से बनाए जाते हैं, जो पार्टी वियर आउटफिट में एक स्टाइल एड करते हैं।
फ्लोर लेंथ केप्स
फ्लोर लेंथ केप्स को अनारकली सूट से लेकर गाउन व साड़ी के साथ आसानी से पहना जा सकता है। आजकल मार्केट में डिफ्रेंट कलर, डिजाइन व फैब्रिक में फलोर लेंथ केप्स मिलते हैं, इसलिए अगर अगर आप फ्लोर लेंथ केप पहनने का मन बना रही हैं तो इसका चयन जरा सोच−समझकर करें। वैसे अगर आप फ्लोर लेंथ केप पहनने में कंफर्टेबल नहीं है तो थ्री−फोर्थ साइज केप को भी चुना जा सकता है। यह देखने में भी अच्छे लगते हैं और इन्हें कैरी करना भी आसान होता है।