फिल्मों में एक बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले आमिर खान को आज दुनिया मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जानती है। फिल्म और समाज में लगातार हो रहे बदलावों को स्वीकार करते हुए आमिर ने एक के बाद एक हिट फिल्मों की लाइन लगा दी है। आमिर ने मुख्य अभिनेता के रूप में अपनी पहली फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से ही सफलता की ऊंचाइयां चढ़ना शुरू कर दिया था। बीच में उनके करियर में कई असफलताएं भी आईं लेकिन उन्होंने उसका डटकर सामना किया, और आगे बढ़ते रहे। अंत में आमिर अब हिंदी सिनेमा के ऐसे पारस बन चुके हैं, जो जिस फिल्म को हाथ लगाते हैं, वही सोना उगलने लगती है। उनके जन्मदिन के मौके पर आज हम आपको आमिर के सबसे बेहतरीन किरदारों के बारे में बताते हैं।