महिला किरदारों की साजिशों ने जमाया रंग

 इतिहास के झरोखों से (Rashtra Pratham) :- इतिहास की पाठ्य पुस्तकों में उकेरी गयी मुग़ल शासकों और साम्राज्य की छवि को लेकर हमेशा से एक बहस छिड़ी रहती है। मगर मौजूदा दौर में यह बहस तीख़ी होने लगी है, जिसका नमूना पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर देखा जा रहा है और इसी के चलते बुधवार को दिनभर मुग़ल (Mughal) शब्द ट्रेंड बना रहा।ऐसे मौक़े पर डिज़्नी प्लस हॉटस्टार द एम्यायर वेब सीरीज़ लेकर आया है, जिसमें भारत में मुग़ल शासन की नींव डालने वाले पहले मुग़ल शासक जहीरुद्दीन मुहम्मद बाबर की कहानी दिखायी गयी है।

अगर आप सोशल मीडिया की इन बहसों से प्रभावित होकर इस शो को देखने या ना देखने का मन बना रहे हैं तो आपको इस सीरीज़ के डिस्क्लेमर के बारे में बता दें, जिसमें साफ़ कहा गया है कि यह वेब सीरीज़ हिस्टोरिकल फिक्शन है, जिसके किरदार, घटनाएं, ऐतिहासिक तथ्य, सब कुछ एलेक्स रदरफोर्ड की छह किताबों की सीरीज़ में से पहली Empire Of The Moghul- Raiders From The North पर आधारित है।