शकुन्तला देवी – एक “मानव कम्प्यूटर”

शकुन्तला देवी – एक “मानव कम्प्यूटर”

(4 नवम्बर 1929 – 21 अप्रैल 2013)

इतिहास के झरोखों से (Rashtra Pratham): शकुंतला देवी का जन्म भारत के बंगलौर महानगर में एक रुढ़ीवादी कन्नड़ ब्राह्मण परिवार में हुआ था,  जिन्हें आम तौर पर “मानव कम्प्यूटर” के रूप में जाना जाता है। बचपन से ही अद्भुत प्रतिभा की धनी एवं गणितज्ञ थीं। उनकी प्रतिभा को देखते हुए उनका नाम 1982 में ‘गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में भी शामिल किया गया।