पटना शहीद स्मारक का निर्माण करने वाले पद्मभूषण से सम्मानित चित्रकार एवं मूर्तिकार
देवी प्रसाद राय चौधरी
(15 जून 1899 – 15अक्टूबर 1975)
इतिहास के झरोखों से (Rashtra Pratham): देवी प्रसाद राय चौधरी का जन्म 15 जून, 1899 मीरपुर (अब पाकिस्तान में है) में हुआ था। वे भारत के प्रसिद्ध चित्रकार, मूर्तिकार एवं ललित कला अकादमी के संस्थापक अध्यक्ष थे। इन्हें भारत सरकार द्वारा 1958 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है।
पटना स्थित ‘शहीद स्मृति’ का निर्माण देवी प्रसाद रायचौधरी ने किया था। जिसमें यह दिखाया गया है कि एक वीर पुरुष झंडा ले जा रहा है तथा 6 अन्य ब्रिटिश पुलिस की गोली लगने से नीचे गिर गए हैं।
महान चित्रकार देवी प्रसाद राय चौधरी का निधन 15 अक्टूबर, 1975 को 76 वर्ष की आयु में हो गया।