आज ही के दिन बीजेपी के तत्कालीन अध्यक्ष लाल कृष्ण अडवाणी के कोयंबटूर दौरे में 12 बम धमाके हुए थे

इतिहास के झरोखों से (Rashtrapratham): इतिहास के पन्नों में हर दिन का कोई न कोई इतिहास दबा रहता है। भारत और विश्व में आज के दिन की बहुत सी ऐसी ऐतिहासिक घटनाएं हैं जिनका जिक्र आज भी इतिहास के पन्नों में होता है। प्रत्येक दिन विश्व में कुछ ऐसा होता है तो इतिहास बन जाता है। आज इस पोस्ट के जरिये हम कुछ ऐसी हीं ऐतिहासिक घटनाओं का जिक्र करेंगे।

– आज ही के दिन 1990 में कर्नाटक के बैंगलुरु में एयर इंडिया 605 फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में 92 यात्रियों की अपनी जान गंवानी पड़ी थी।

– 1989 में आज ही के दिन सुप्रीम कोर्ट ने भोपाल गैस त्रासदी की 1985 के लिटिगेशन की सुनवाई के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका की यूनियन कार्बाइड कॉर्पोरेशन और यूनियन कार्बाइड इंडिआ को सभी मसलों को निपटारे का आदेश दिया था।

– आज ही के दिन हिन्दी सिनेमा के सदाबहार अभिनेत्री मधुबाला का जन्म दिल्ली में हुआ था। मधुबाला के  अभिनय और दिलकश अदाओं ने लाखों लोगों को अपना दीवाना बना दिया था। मुगले-ए-आजम फिल्म में अनारकली की उनकी भूमिका आज भी उनके चाहनेवाले ने यादों के रूप में संजोए हुए है। मधुवाला को मर्लिन मुनरो भी कहा जाता है। 18 मार्च 2008 को उनकी याद में एक डाक टिकट भी जारी किया गया था।

– 1998 में आज ही के दिन भारतीय जनता पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष लाल कृष्ण अडवाणी के कोयंबटूर दौरे में प्रचार के दौरान सिलेसिलेवार 12 बम धमाके हुए थे। धमाके में 52 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 200 से ज्यादा लोग बम विस्फोट में घायल हो गए थे।