15 मार्च: आज ही के दिन हुई थी दुनिया का लोकप्रिय खेल क्रिकेट की आधिकारिक शुरुआत

इतिहास के झरोखों से (Rashtrapratham): क्रिकेट के खेल के प्रति भारतीयों की दीवानगी का कोई आलम नहीं है। यहां हर खाली बड़ी जगह एक क्रिकेट पिच की तरह भी देखी जाती है। इस खेल की शुरुआत तो इंग्लैंड से हुई लेकिन इसका जुनून भारतीय उपमहाद्वीप के देशों में ज्यादा दिखाई देता है। इस अनोखे खेल की आधिकारिक शुरुआत आज के दिन यानी 15 मार्च, 1877 को तब हुई जब मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ और पहली गेंद डाली गई।

इस टेस्ट मैच को नई उभर रही टीम ऑस्ट्रेलिया ने पुराने अंग्रेज धुरंधरों को 45 रनों से हरा कर जीता था। इस टेस्ट मैच की ख़ास बात ये थी कि इसकी कोई समयसीमा तय नहीं थी। दोनों टीमों को दो-दो पारियां खेलनीं थी, चाहे इसमें कितने भी दिन लगें।

15 मार्च इतिहास का एक अहम दिन है। इस दिन भारत की कई महान हस्तियों का जन्म और निधन हुआ है। इस तारीख को जिन महान व्यक्तियों का जन्म हुआ उनमें से एक एनएसजी कमांडो संदीप उन्नीकृष्णन थे। संदीप मुंबई आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। उनके अलावा बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम का जन्म भी इसी तारीख को हुआ था।