रायपुर के आयुर्वेदिक कॉलेज में 40 बेड की व्यवस्था, परिजन भी रह सकेंगे साथ

स्वास्थ्य समाचार (Rashtra Pratham):- हेल्थ एक्सपर्ट्स ने संभावित तीसरी लहर के लिए एडवांस तैयारियां की हैं। आशंका है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों को ज्यादा चपेट में ले सकती है। ऐसे में रायपुर के आयुर्वेदिक कॉलेज में 24 घंटे सातों दिन चलने वाले बच्चों के अस्पताल की व्यवस्था की गई हैं। हालांकि अस्पताल के डॉक्टर निलय मझोरकर ये दुआ करते हैं कि ऐसी नौबत न आए कि बच्चों को यहां लाना पड़े। उन्होंने कहा कि कोई भी नहीं चाहता कि बच्चे बीमार पड़े, मैं भी नहीं, लेकिन उन्हें मूलभूत सुविधा देना हमारा फर्ज है।

जिले की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मीरा बघेल मैडम की टीम ने इस अस्पताल को तैयार करने में काफी मेहनत की है। इस वक्त हम यहां आम बीमारियों का उपचार शुरू कर चुके हैं। दो सप्ताह पहले ही शुरू हुए इस अस्पताल में अब तक 100 से अधिक बच्चों को मेडिकल फैसेलिटी मिली है। अगर कोविड की तीसरी लहर में जरूरत पड़ी तो इसे कोविड अस्पताल के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।