होम क्वॉरंटाइन कोरोना से बचने में कैसे करेगा मदद

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को होम क्वॉरंटाइन (रोग संक्रमण को रोकने के लिए घर में एकांत में रहना) संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उसका कहना है कि यह आपको और आपके परिजनों को संक्रमण से बचा सकते हैं।                                                                           स्वास्थ्य मंत्रालय की नई गाइडलाइन इस प्रकार है:

-होम क्वॉरंटाइन के लिए एक हवादार कमरा हो, जिसमें टॉयलेट भी हो
-अगर उस कमरे में अन्य परिजन हो, तो दोनों में एक मीटर की दूरी हो
-दोनों शख्स घर के अन्य बुजुर्गों, गर्भवतियों एवं बच्चों से दूर रहें
-वायरस संदिग्ध किसी भी समारोह, शादी, पार्टी में हिस्सा न लें
-साबुन से हाथ धोएं और एल्कोहल बेस्ड हैंड सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें
-घर में खुद से पानी, बर्तन, तौलिए और अन्य किसी चीज को न छुएं
-सर्जिकल मास्क लगाकर रहें। हर 6-8 घंटे में मास्क बदलें। इनका निस्तारण सही से करें
-खांसी, बुखार, सांस में तकलीफ जैसे लक्षण दिखने पर हेल्थ सेंटर 011-23978046 पर कॉल करें

होम क्वॉरंटाइन व्यक्ति के परिजनों के लिए गाइडलाइंस-

-घर का कोई एक सदस्य ही ऐसे व्यक्ति की देखभाल करे
-ऐसे व्यक्ति की त्वचा के सीधे संपर्क में आने से बचें
-घर को साफ करने के लिए दस्ताने पहनें। उन्हें उतारने के बाद हाथों को अच्छे से धोएं
-घर में किसी बाहरी व्यक्ति को न आने दें
-होम क्वॉरंटाइन व्यक्ति में लक्षण नजर आए तो 14 दिनों तक सभी नजदीकी संपर्क बंद कर दें। ऐसा तब तक करें जब तक रिपोर्ट निगेटिव न आ जाए

पर्यावरण का सेनिटेशन-
-होम क्वॉरंटाइन व्यक्ति के कमरे के फर्श और हर चीज को एक फीसदी सोडियम हाइपोक्लोराइट सोल्यूशन से साफ करें
-इसके अलावा टॉयलेट को भी रोज रेगुलर हाउसहोल्ड ब्लीच से साफ करें
-ऐसे व्यक्ति के कपड़े और चादर डिटर्जेंट से रोज अलग से साफ करें