अगर आप जिम में जाकर वर्कआउट करके वजन कम नहीं करना चाहते हैं तो यहां हम आपके लिए लाए हैं ऐसा उपाय जिससे आप बड़ी आसानी से अपना वजन कम कर सकते हैं। हावर्ड यूनिवर्सिटी की एक स्टडी की मानें तो 30 मिनट की वॉक से 150 कैलोरी कम होती हैं। इसलिए यहां पढ़ें कैसे आप वॉकिंग से अपना वजन कम कर सकते हैं।
अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो रोज पैदल चलने की आदत डाल लें। वजन कम करने के लिए जितना जल्दी चलेंगे, उतनी ही आपकी कैलोरी बर्न होंगी। एक्सपर्ट की मानें तो 45-60 मिनट तेज पैदल चलने से आपका फैट बर्न होता है।
पैदल चलते समय अपनी सांसों और कदम पर फोकस करें। पैदल चलते समय आप संगीत सुनें। जैसे-जैसे संगीत तेज होने लगे आप भी अपने कदम तेज बढ़ाएं। वजन कम करने के लिए आपको रोज पैदल चलना होगा। कोशिश करें कि पैदल चलने को अपनी आदत में शुमार कर लें।
कोशिश कर लें आप दिन में दो या तीन इंटरवेल वॉक करें। एक वॉक लंबी करें तो बाकी कम दूरी की हो सकती हैं। इसके अलावा आप सीढ़ीयां भी चढ़ सकते हैं। एक्सपर्ट की मानें तो फ्लैट सरफेस पर चलने से ज्यादा अच्छा है कि आप सीढ़ीयां चढ़ें। इससे आपकी पैरों की मांसपेशियों की अच्छी एक्सरसाइज हो जाती है।