मशहूर टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का 40 साल की उम्र में गुरुवार सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया। सिद्धार्थ के हार्ट अटैक की वजहें धीरे-धीरे सामने आएंगी। लेकिन 40 साल में हार्ट अटैक आना साफतौर से आपकी खराब लाइफस्टाइल की ओर संकेत करता है। जानकर हैरानी हो सकती है की भारत की 70 परसेंट आबादी पर हार्ट अटैक का खतरा है। हाल में हुए एक सर्वे के मुताबिक, हार्ट अटैक का खतरा गांवों की अपेक्षा शहरों में रहने वाले लोगों को ज्यादा है। सफोलालाइफ सर्वे के मुताबिक, हर चौथे मिनट में एक व्यक्ति हार्ट अटैक का शिकार हो रहा है, तो वहीं भारत में हर साल होने वाली 28 परसेंट मौतों की वजह हार्ट अटैक या दिल से जुड़ी बीमारियां हैं।लाइफस्टाइल डिजीज के कारण बढ़ा है खतरा30 से 40 साल के 57 परसेंट युवा तनाव की वजह से दिल की बीमारियों के शिकार हो रहे हैं।
41 से 55 साल के 71 परसेंट लोग टेंशन के कारण दिल की बीमारियों के खतरे पर हैं।
30 से 40 वर्ष के 55 परसेंट युवा जो 7 घंटे की नींद पूरी नहीं करते उन्हें दिल की बीमारियों का खतरा होता है।
41 से 55 साल के 71 परसेंट जो दिल के मरीज हैं उसकी वजह ही कम नींद लेना है।
द लैंसेट में पब्लिश एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में होने वाली कुल मौतों में 28 परसेंट दिल की बीमारियों की वजह से होती है।