चिकनपॉक्स और कैसे बचें इससे

चिकनपॉक्स जिसे आमभाषा में लोग छोटी माता के नाम से भी जानते हैं, यह वास्तव में एक बेहद ही संक्रामक बीमारी है। चिकनपॉक्स का संक्रमण होने पर पूरे शरीर में फुंसियों जैसी चक्तियां होती हैं और इससे पूरे शरीर में काफी खुजली होती है। वैसे तो यह बीमारी किसी भी व्यक्ति को हो सकती है, लेकिन एक से दस साल की उम्र के बच्चे को इस रोग के होने का खतरा अधिक रहता है। इस बीमारी के रोकथाम के लिए टीका उपलब्ध है, लेकिन अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें तो आप इससे अपना बचाव कर सकते हैं।चिकनपॉक्स होने पर पूरे शरीर में फुंसियों जैसे चकत्ते होते हैं। लेकिन चिकन पॉक्स की शुरुआत में पैरों, पीठ में दर्द, शरीर में हल्का बुखार, हल्की खांसी, भूख में कमी, सिर दर्द, थकावट, उल्टियां आदि लक्षण नज़र आते हैं। उसके बाद 24 घंटों के अन्दर पेट या पीठ और चेहरे पर लाल खुजलीदार फुंसियां उभरने लगती हैं, जो बाद में पूरे शरीर में फैलने लगती हैं।