धारचूला के जुम्मा गांव में बादल फटा

Editor’s Pick (Rashtra Pratham) :- सीमांत में चार दिनों से हो रही बारिश के बाद रविवार मध्यरात्रि जुम्मा गांव में बादल फट गया। पानी के साथ आए मलबे और बोल्डरों ने गांव के सिरोउड्यार और जामुनी तोक में तीन मकान ध्वस्त कर दिए। इन घरों में रह रहे पांच लोगों की मौत हो गई। आपदा के बाद से दो लोग लापता हैं और चार घायल हैं।ग्रामीणों ने ही सुबह दस बजे तक मलबे में दबी तीन सगी बहनों के शव निकाल लिए थे।

इसके बाद नजदीकी 11वीं वाहिनी एसएसबी की एलागाड़ सीमा चौकी के जवान पैदल घटनास्थल पर पहुंचे। दोपहर बाद से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व दल खोज एवं बचाव कार्य में जुटे हैं। उन्होंने दो अन्य शव मलबे से निकालने के बाद टीम दो लापता लोगों की तलाश कर रही है। इस मानसून सीजन में आपदा की यह पहली बड़ी घटना है।