भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सिंगल यूज़ प्लास्टिक को समाप्त करने के आहवान को चरितार्थ करने के लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम की पूर्व अध्यक्षा स्थाई समिति और रमेश नगर की पार्षद श्रीमति वीना विरमानी के वार्ड में पंचेश्वर महादेव शनिदेव मन्दिर सरस्वती गार्डन में प्लास्टिक के गिलास व प्लास्टिक की बोतल की जगह शनिदेव महाराज जी को स्टील के पात्र में तेल समर्पण करने का शुभारम्भ आकृति सागर (IAS ) उपायुक्त करोल बाग ज़ोन के कर कमलों द्वारा प्रारम्भ किया गया।मन्दिर के प्रधान गुलशन विरमानी एवं महामंत्री सुनील निशचल जी ने बताया कि शनिवार को लगभग 1500 -2000 श्रद्धालु इस मन्दिर में प्लास्टिक के गिलास, प्लास्टिक के डोने और प्लास्टिक के बोतल में तेल समर्पित करते थे जिससे प्रत्येक शनिवार लगभग एक टैम्पो प्लास्टिक वैस्ट एकत्रित होता था । उसे समाप्त करने के लिए मन्दिर संस्था ने मन्दिर के बाहर प्रत्येक दुकानदार को स्टील के 100-100 पात्र बनाकर नि:शुल्क दिए हैं और आज सर्वप्रथम स्टील के पात्रों में उत्तरी दिल्ली नगर निगम की उपायुक्त आकृति सागर और स्थानीय निगम पार्षदा वीना विरमानी ने स्टील के पात्रों में भगवान शनिदेव को तेल समर्पित किया। आकृति सागर ने रमेश नगर वार्ड के आए सभी मंदिर प्रधानों, गुरुद्वारे के प्रधानों, मार्किट एसोसिएशन और आए प्रबुद्ध नागरिकों से अनुरोध किया कि वह भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री के सिंगल यूज़ प्लास्टिक का हिस्सा बने। मन्दिर गुरुद्वारों इत्यादि में लंगर- प्रसाद का वितरण भी स्टील के बर्तनों में करें। इस अवसर पर आकृति सागर ने कॉरोना वायरस के बारे में जानकारी दी और उससे सुरक्षा के बारे में किए जाने वाले उपायों का भी उल्लेख किया। आकृति सागर ने कहा आज शनि मन्दिर सभा ने जो पहल की है उसे दिल्ली और देश के अन्य मन्दिर भी अनुसरण करेंगे।