मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद अबतक कांग्रेस के 22 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं। जिससे कमलनाथ सरकार संकट में आ गई है। वहीं अब भाजपा को अपने विधायकों के पाला बदलने का डर सता रहा है। इसी के मद्देनजर भाजपा ने जहां अपने विधायकों को गुरुग्राम शिफ्ट कर दिया है। वहीं कांग्रेस के बचे हुए विधायक राजस्थान के जयपुर पहुंच गए हैं। इसी बीच सिंधिया भाजपा में शामिल हो गए हैं। उन्हें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई।शिवराज सिंह चौहान ने सिंधिया के भाजपा में शामिल होने पर कहा, ‘यह निजी तौर पर मेरे लिए और भाजपा के लिए खुशी का दिन है। आज मैं राजमाता सिंधिया को याद कर रहा हूं। ज्योतिरादित्य सिंधिया अब भाजपा के परिवार का हिस्सा हैं। यशोधरा जी यहां हमारे साथ हैं। पूरा परिवार अब भाजपा में है। उनकी एक परंपरा है जहां राजनीति लोगों की सेवा करने का एक माध्यम हैज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी में शामिल होने पर वसुंधरा राजे ने कहा कि आज यदि राजमाता साहब हमारे बीच होतीं तो आपके इस निर्णय पर जरूर गर्व करती। ज्योतिरादित्य ने राजमाता जी द्वारा विरासत में मिले उच्च आदर्शों का अनुसरण करते हुए देशहित में यह फैसला लिया है, जिसका मैं व्यक्तिगत और राजनीतिक दोनों ही तौर पर स्वागत करती हूं।