आतंकवाद से प्रभावित कश्मीर घाटी की युवतियां रूढ़िवादी समाज से बाहर निकलकर सफलता के नए आयाम स्थापित कर रही हैं। शिक्षा हो या चाहें खेल का मैदान पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। यह बदलाव भी कुछ सालों से दिख रहा है। नहीं तो पहले घाटी में जहां अलगाववादियों का फरमान चलता था वहीं महिलाओं को पर्दे में रहना जरूरी था और घर से बाहर निकलने पर बुरा माना जाता था। तरह-तरह के प्रतिबंध थे लेकिन अब नया कश्मीर सामने आ रहा है।
इसी बदलाव के तहत लड़कियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से श्रीनगर के श्री प्रताप (एसपी) कॉलेज के ग्राउंड में जम्मू-कश्मीर उच्च शिक्षा विभाग के सौजन्य से वुमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 2020 का आयोजन किया गया। 10 दिन तक चली इस प्रतियोगिता में घाटी के विभिन्न कॉलेजों की 10 महिला टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच में श्रीनगर के वुमेंस कॉलेज की टीम ने एसपी कॉलेज को हरा प्रतियोगिता पर कब्जा किया।प्रतियोगिता की आयोजक और बेमिना डिग्री कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर नसरीन अमान ने बताया कि यह एक अच्छी शुरुआत है। पहली बार ऐसे स्पोर्ट्स फेस्टिवल का आयोजन जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को खेलों की ओर प्रोत्साहित करना है। उन्होंने बताया कि विजेता टीम को नेशनल के लिए भेजा जाएगा। एक युवती फिरदौसा ने कहा कि पहली बार ऐसे स्पोर्ट्स फेस्टिवल का आयोजन हुआ है। यह बहुत अच्छा अनुभव रहा। सरकार से हमारी अपील है कि जैसे राज्य से बाहर महिलाओं को खेलों में बढ़ावा देने के लिए हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जाती हैं वैसे ही हमें भी दी जाएं। न हमारे पास प्रैक्टिस के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर है न कोच हैं।
उन्होंने कहा कि हम समाज की परवाह किए बिना खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। जरूरत है तो सिर्फ प्रोत्साहन की।