झारखंड के धनबाद जिले में ईस्ट बसुरिया थाना क्षेत्र के बिरसा चौक के निकट गुरुवार को ट्रक और जेसीबी के बीच हुई टक्कर में दो मजदूर की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि मजदूर ट्रक से ईंट भट्ठे पर जा रहे थे, तभी बिरसा चौक के निकट सड़क किनारे खड़ी जेसीबी से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत पाटलिपुत्र चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने इनमें से दो को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान भूली आउट पोस्ट क्षेत्र के आमबगान निवासी रामखेलावन और नन्हका माली के रूप में की गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।