दिल्ली हिंसाः दिलबर नेगी का हत्यारोपी शाहनवाज गिरफ्तार

दिल्ली हिंसा की जांच कर रही एसआईटी की टीम ने दिलबर नेगी नाम के युवक की हत्या के आरोप में शाहनवाज नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। दिलबर नेगी दिल्ली हिंसा में मारा गया था और इसका शव शिव विहार के अनिल स्वीट हाउस में 26 फरवरी को क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था। गोकुलपुरी थाना पुलिस ने शाहनवाज के खिलाफ आईपीसी की धारा 147/148/149/302/201/436/427 के तहत एफआईआर दर्ज की है। दिलबर नेगी उन लोगों में से है, हिंसा के दौरान जिनकी हत्या सबसे ज्यादा क्रूरता से की गई थी।
दिलबर नेगी(22) अनिल स्वीट हाउस में वेटर के रूप में कार्य करता था। दंगाइयों ने अनिल स्वीट हाउस में बुरी तरह तोड़फोड़ कर दी थी। साथ ही उन्होंने दिलबर की हत्या कर उसके दोनों हाथ तक काट दिए थे। दिलबर का शव 26 फरवरी को अनिल स्वीट हाउस के दूसरे फ्लोर पर मिला था।