संशोधित नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली के जाफराबाद में धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस ने हटा दिया है। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार रात जानकारी दी कि जाफराबाद सड़क को पूरी तरह से साफ कर दिया गया है और अब रास्ता खुल गया है।
बता दें कि हाल ही में दिल्ली के जाफराबाद में मेट्रो स्टेशन के पास भारी संख्या में महिलाएं शाहीन बाग की तर्ज पर एकजुट होकर बैठ गई थीं। भारी संख्या में प्रदर्शनकरियों को देखते हुए सुरक्षाबलों को वहां पर तैनात किया गया था। इसके बाद कुछ समय के लिए दिल्ली मेट्रो की तरफ से जाफराबाद मेट्रो स्टेशन का एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिया गया था।
संशोधित नागरिकता कानून के मुद्दे पर उत्तर-पूर्वी दिल्ली में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन हिंसा हुई। मौजपुर, भजनपुरा और ब्रह्मपुरी में भीड़ ने पथराव और दुकानों में तोड़फोड़ की। हिंसा में अब तक एक हेड कांस्टेबल समेत 13 लोगों की जान जा चुकी है। इसमें से आठ लोगों की मौत आज हुई है और सोमवार को पांच लोगों की मौत हुई थी।