उत्तराखंडः लिफ्ट लेकर ऑफिस जा रहा था युवक, लेकिन पहुंच गया मौत के द्वार

भीमताल के हरशिखर होटल तल्लीताल के पास एक तेज रफ्तार टैक्सी वाहन झील के अंदर जा घुसा। वाहन में चालक सहित दो लोग सवार थे।जैसे ही प्रत्यक्षदशिर्यों द्वारा इस घटना का पता पुलिस को चला तुरंत एसडीआरएफ और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।राहत-बचाव टीम द्वारा झील के अंदर गिरे वाहन का पता लगाया गया और क्रेन द्वारा कार को झील से बाहर निकाला गयापुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की गई है। जिसमें एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार झील के पास आती दिख रही है।काफी देर बाद चले सर्च अभियान के बाद क्रेन से झील के अंदर घुसी कार को बाहर निकाला गया। कार दो युवकों के शव बरामद हुए हैं।मृतकों की पहचान कार चालक ललित कुमार (23) पुत्र गोपालराम निवासी रामनिवास भीमताल और कुलदीप शाह (24) पुत्र नंदलाल शाह निवासी हवालबाग अल्मोड़ा हुई है। बताया गया कि कुलदीप जलसंस्थान भीमताल में पंप ऑपरेटर के तौर पर कार्यरत था। कुलदीप ने कार चालक से लिफ्ट मांगी थी। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।