इस घटना ने रेल यात्रियों को किया हैरान, स्टेशन पर 90 मिनट पहले पहुंची ट्रेन

दिल्ली जाने वाली गोवा एक्सप्रेस गुरुवार को महाराष्ट्र के मनमाड स्टेशन पर 90 मिनट पहले पहुंची और 45 यात्रियों को लिए बिना ही रवाना हो गई। रूट डायवर्जन के कारण ट्रेन समय से पहले पहुंच गई थी लेकिन स्टेशन से पांच मिनट में ही रवाना हो गई। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि वास्को डी गामा-हजरत निज़ामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से अपने निर्धारित आगमन समय सुबह 10.35 बजे से 90 मिनट पहले गुरुवार सुबह 9.05 बजे मनमाड जंक्शन पहुंची। रेलवे के अनुसार, ट्रेन को उसके नियमित बेलगामी-मिराज-दौंड मार्ग के बजाय रोहा-कल्याण-नासिक रोड मार्ग से मोड़ दिया गया था।अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 9:45 बजे पहुंचे यात्री नवीनतम घटनाक्रम को जानकर हैरान रह गए और उन्होंने स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय में शिकायत की और अपनी यात्रा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवराज मानसपुरे ने कहा कि प्रभावित यात्री गीतांजलि एक्सप्रेस में चढ़ गए, जिसे मनमाड में एक अनिर्धारित ठहराव दिया गया था, और वे जलगांव गए, जहां गोवा एक्सप्रेस को उनके आगमन तक रोक दिया गया था। पीआरओ ने इसे रेलवे की गलती बताते हुए कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। गीतांजलि एक्सप्रेस ने गोवा एक्सप्रेस का अनुसरण किया क्योंकि दोनों ट्रेनों का भुसावल तक एक ही मार्ग है।