नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली और अलीगढ़ में हिंसा के बाद आगरा में अलर्ट है। आज जुमे की नमाज है। ऐसे में विशेष सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। 108 संवेदनशील स्थानों पर पुलिस और पीएसी तैनात की गई है। शहर को पांच जोन और दस सेक्टर में बांटकर सुरक्षा का खाका तैयार किया गया है। ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जा रही है।शहर में सबसे ज्यादा संवेदनशील मंटोला, नाई की मंडी, ताजगंज, न्यू आगरा, लोहामंडी के 10 से अधिक मोहल्ले हैं। इन मोहल्लों में विशेष नजर रखी जा रही है। यहां पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगाई है। पीएसी भी तैनात की गई है। 108 हॉट स्पॉट में 80 पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स रहेगी।